Kanpur Accident: सपा ने कानपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे के लिए 'योगी सरकार' को ठहराया जिम्मेदार, पढ़िये आरोप

कानपुर के घाटमपुर में साढ़ मार्ग पर तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने योगी सरकार (Yogi Government) को जिम्मेदार ठहराया है। सपा का कहना है कि अगर यूपी का परिवहन विभाग नियमों का पालन सुनिश्चित कराता तो ऐसी त्रासदी नहीं होती। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये और घायलों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आए दिन बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं। बेकाबू ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की वजह से ज्यादातर हादसे होते हैं। करीब डेढ़ माह पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक करके निर्देश दिए थे कि ओवरलोड ट्रकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से भी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे। इसके बाद यूपी पुलिस ने ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ अभियान शुरू किया। इस कड़ी में चालान भी किए गए, लेकिन बावजूद इसके लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। लोग अभी तक अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सफर कर रहे हैं। चूंकि ट्रैक्टर-ट्रॉली केवल कृषि कार्य के लिए है, लिहाजा सपा ने कानपुर हादसे के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
कानपुर के दो हादसों में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल
कानपुर में बीती रात को दो बड़े हादसे हुए। पहले हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत हुई, जबकि दूसरे हादसे में ट्रक ने लोडर को टक्कर मार दी, जिससे एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत गई और सात घायल हुए। इसके अलावा सीतापुर में भी टैंकर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे के बाद इथेनॉल से भरे टैंकर में आग लग गई। आग की चपेट में पांच लोग आ गए और एक की मौत हो गई।
पुलिस कर रही कार्रवाई, लेकिन परिणाम शून्य
यूपी पुलिस ओवरलोड और तेज रफ्तार ट्रकों के साथ ही सवारियां ढोने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली के भी चालान किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को महराजगंज की बछरावां पुलिस ने ऐसी तीन ट्रैक्टर-ट्राली का चालन किया और रात को ही कानपुर के साढ़ मार्ग पर सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में 13 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई। यूपी में ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रॉली से जुड़े बड़े हादसे देखें तो 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हैं। यूपी पुलिस लगातार लोगों को सचेत कर रही है कि यातायात नियमों का पालन करें और ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोगों को ढोहने का कार्य न करें। चालान होने के बावजूद यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की लापरवाही पर पूरी तरह से नकेल नहीं कसी जा सकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS