सपा ने बांके बिहारी मंदिर के हादसे को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- यह मौतें योगी सरकार पर एक धब्बा रहेंगी

सपा ने बांके बिहारी मंदिर के हादसे को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- यह मौतें योगी सरकार पर एक धब्बा रहेंगी
X
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की रात भारी भीड़ होने के चलते दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि पांच श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है, जिसके कारण रेफर किया है। पढ़िये रिपोर्ट...

मथुरा (Mathura) में वृंदावन (Vrindavan) के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में जन्माष्टमी (Janmashtami) की रात को श्रद्धालुओं के बीच भारी भीड़ उमड़ने से दो श्रद्धालुओं की मौत और कई लोगों की तबीयत खराब होने के मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सपा ने बृज तीर्थ विकास परिषद (Brij Teerth Vikas Parishad) पर घोटाला करने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार को घेरा है। सपा का कहना है कि अगर बृज तीर्थ विकास परिषद कार्य करता तो यह त्रासदी नहीं होती। यह मौतें योगी सरकार पर एक धब्बा रहेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट पर लिखा, 'मथुरा में बृज तीर्थ विकास परिषद ने सिर्फ घोटाला किया, जिस जगह यह दुखद हादसा हुआ, वहां सुधार के नाम पर 27 करोड़ रुपए फूंक देने के बाद भी श्रद्धालुओं को कोई सुविधा नहीं मिल रही। भ्रष्टाचार और प्रशासनिक असफलता के कारण हुई यह मौतें भाजपा शासित योगी सरकार पर एक धब्बा रहेंगी!'


उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो लोगों की मौत का समाचार बेहद दुखद है। आशा है कि इस दुर्घटना से सबक़ लेकर आगे आने वाले समय में पहले से ऐसे प्रबंध किए जाएंगे, जिससे भक्तों की संख्या पर नियंत्रण रखा जा सकेगा और प्रशासन आगंतुकों की संख्या का सही पूर्वानुमान लगा पाएगा। इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कामना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की।

दो श्रद्धालुओं को किया गया रेफर

वृंदावन के जिला संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि हमारे यहां एक महिला और एक पुरुष को मृत लाया गया था। इसके साथ ही पांच मरीजों को भी लाया गया। इनमें से दो को घुटन के कारण ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते रेफर किया है। बाकी लोगों को छुट्टी दे दी गई है।


Tags

Next Story