पाकिस्तान को भारत का छोटा भाई बताकर सपा विधायक ने दर्शाया प्रेम, बोले- सत्ताधारी फैला रहे नफरत

पाकिस्तान को भारत का छोटा भाई बताकर सपा विधायक ने दर्शाया प्रेम, बोले- सत्ताधारी फैला रहे नफरत
X
गाजीपुर के सदर विधायक जै किशन साहू ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रति अपना प्यार दर्शाया है। उन्होंने पाकिस्तान को भारत का छोटा भाई बताया। इस दौरान सपा विधायक ने बीजेपी पर भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रहार किया। पढ़िये क्या कहा...

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कुछ नेता और प्रवक्ता अपने विवादित बयानों (Controversial Statements) की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार गाजीपुर (Ghazipur) के सदर विधायक जै किशन साहू (Jai Kishan Sahu MLA) ने जो बात कही है, उसका बचाव करना पार्टी के लिए भी आसान नहीं होगा। सपा विधायक जै किशन साहू ने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रति प्रेम दर्शाया है। उन्होंने पाकिस्तान को भारत (India) का छोटा भाई बताकर चीन को असली दुश्मन बताया है। साथ ही, बीजेपी (BJP) पर भी अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ताधारी नफरत फैलाने का काम करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजीपुर के सदर विधायक जै किशन साहू ने सर सैयद अहमद खान के जन्मदिवस पर आयोजित जिले के एमएएच कॉलेज में एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रति अपने प्यार का प्रदर्शन किया। उन्होंने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का जिक्र करते हुए कहा कि नेताजी ने कहा था कि हमारा असली दुश्मन पाकिस्तान नहीं, बल्कि चीन है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हिंदुस्तान का छोटा भाई है। दोनों देशों के बीच मित्रता को बढ़ावा दे जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ताधारी लोग हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांटते हैं। ऐसे लोगों का पर्दाफाश होना चाहिए।

सपा विधायक ने मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजे गए गजीपुर के शहीद वीर अब्दुल हमीद का भी जिक्र किया। जै किशन ने कहा कि भारत को चीन (China) से सावधान रहना चाहिए। चीन चाहता है कि भारत गुलाम बने। पाकिस्तान तो उत्तर प्रदेश से भी छोटा है। उसे तो भारत कभी भी कुचल सकता है। बड़ा दुश्मन चीन है। यह बात सबको समझनी पड़ेगी। बता दें कि जै किशन साहू ने जो भाषण दिया था, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Tags

Next Story