सपा संरक्षक मुलायम सिंह की तबीयत खराब, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, सीएम योगी ने जाना हाल

सपा संरक्षक मुलायम सिंह की तबीयत खराब, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, सीएम योगी ने जाना हाल
X
82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को आज अचानक बेचैनी महसूस होने लगी, जिसके कुछ समय बाद पेट दर्द की भी शिकायत हुई।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। अभी तक कुछ जांच की जा चुकी है, जबकि कुछ जांच होनी अभी बाकी हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन करके उनके पिता का हाल जाना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को आज अचानक बेचैनी महसूस होने लगी, जिसके कुछ समय बाद पेट दर्द की भी शिकायत हुई। सपा संरक्षक की तबीयत बिगड़ते देख उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिसंबर माह में भी उन्हें पेट दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Tags

Next Story