UP MLC Election से पहले सपा का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी चुनाव जीतने के लिए बांट रही पैसा, मुकद्दमों का भी दिखा रहे डर

UP MLC Election से पहले सपा का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी चुनाव जीतने के लिए बांट रही पैसा, मुकद्दमों का भी दिखा रहे डर
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम मित्तल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि प्रतापगढ़ और देवरिया-कुशीनगर में मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायत भेजकर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर यूपी विधान परिषद चुनाव (UP Legislative Council elections) से ठीक दो दिन पहले गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम मित्तल (Naresh Uttam Mittal) ने इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) को शिकायत भेजी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रतापगढ़ (Pratapgarh) और देवरिया-कुशीनगर (Deoria Kushinagar) विधान परिषद चुनाव (MLC Election) के लिए मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है और वोट न देने पर फर्जी मामलों में फंसाने की भी धमकियां दी जा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम मित्तल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि प्रतापगढ़ के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2022 के चुनाव में जिलाधिकारी की निगरानी में एडीओ पंचायत और बीडीपीओ के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को पैसा बांटा जा रहा है। ऐसे जनप्रतिनिधि जो पैसा नहीं ले रहे, उनपर धमकी देकर दबाव बनाया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन नहीं दिया तो उन्हें मुकद्दमे में फंसाकर उत्पीड़न किया जाएगा।

उन्होंने एक अन्य पत्र में लिखा कि देवरिया-कुशीनगर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2022 के चुनाव में मतदाताओं को भी पुलिस प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को वोट न देने पर फर्जी मामले में फंसाकर और गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं को धमकाया जा रहा है कि अगर किसी को भी वोट दी तो भी जीत का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी द्वारा भाजपा प्रत्याशी को ही दिया जाएगा। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की है कि यूपी विधान परिषद चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाए।

9 अप्रैल को होगा एमएलसी चुनाव

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद का चुनाव 9 अप्रैल को होना है। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। मतदान स्थलों पर पुलिस प्रशासन के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी। कल से चुनाव के लिए टीमें भी मतदान स्थलों तक पहुंचने के लिए रवाना हो जाएंगी।

Tags

Next Story