यूपी के तमाम जिलों में सपा ने किया प्रदर्शन, कई जगह पुलिस से झड़प, लखनऊ में हल्का लाठीचार्ज

यूपी के तमाम जिलों में सपा ने किया प्रदर्शन, कई जगह पुलिस से झड़प, लखनऊ में हल्का लाठीचार्ज
X
सपा ने आरोप लगाया कि उनके कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया ताकि वो प्रदर्शन में हिस्सा न ले सकें। कहा कि जनता के मुद्दों को उठाने में समाजवादी पीछे नहीं हटेंगे, फिर चाहे कितना भी अत्याचार क्यों न हो।

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से दोबारा सत्ता में लौटने का सपना देख रही समाजवादी पार्टी ने आज 16 सुत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कई जगह जहां प्रदर्शन नियंत्रित रहा, वहीं कई जगह पुलिस से झड़प भी हुई। लखनऊ में तो सपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तक तोड़ डाली, जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। खास बात यह रही कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की समझाइश के बावजूद ज्यादातर जगह प्रदर्शन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना किसी को याद नहीं रहा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा ने यह प्रदर्शन किसानों को लाभकारी मूल्य देने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, गन्ने का बकाया भुगतान, महिला अपराधों पर अंकुश, युवाओं को रोजगार आदि मांगों को लेकर किया। इसके साथ ही सपा ने योगी सरकार पर पंचायत चुनाव में धांधली करने के आरोप लगाकर भी नारेबाजी की। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा बवाल देखने को मिला। यहां सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ डाली। महिला कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन में आगे रहीं। हालांकि बाद में हालात को नियंत्रित कर लिया गया।

इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा ने कहा कि हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा। हम बढ़ती महंगाई, रोज़गार, ध्वस्त कानून व्यवस्था और प्रदेश सरकार के कुशासन के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव से सपा दोबारा से सरकार बनाएगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश को दोबारा विकास के मार्ग पर अग्रसित किया जाएगा।

सपा नेताओं को नजरबंद करने का आरोप

सपा ने आरोप लगाया कि उनके कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया ताकि वो प्रदर्शन में हिस्सा न ले सकें। पार्टी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'समाजवादियों की "ललकार" से डरी भाजपा सरकार, सत्ता का बेजा इस्तेमाल कर पहले से प्रस्तावित सपा में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को कुचल रहे सीएम। सपा नेताओं को घरों में पुलिस ने किया नजरबंद। जनता के मुद्दों को स्वर देने से पीछे नहीं हटेंगे समाजवादी, जितना भी हो अत्याचार।'

Tags

Next Story