UP Politics : संजय निषाद बोले- विस चुनाव में मुझे डिप्टी सीएम का चेहरा बनाए बीजेपी, नहीं तो... जानिये राज्य में कितनी सीटों पर दबदबा ?

UP Politics : संजय निषाद बोले- विस चुनाव में मुझे डिप्टी सीएम का चेहरा बनाए बीजेपी, नहीं तो... जानिये राज्य में कितनी सीटों पर दबदबा ?
X
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी लगातार अपनी मांगें खुलकर सामने रख रही है। पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान भी अपनी मांगों को खुलकर सामने रखा था।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के समक्ष उसकी सहयोगी निषाद पार्टी ने बड़ी मांग रख दी है। पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने विधानसभा चुनाव में खुद को डिप्टी सीएम का चेहरा बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो दोनों ही पार्टियों को नुकसान होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी ने हमें कैबिनेट पोस्ट और राज्यसभा सीट देने का वादा किया है। हमारी मांग है कि वो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुझे डिप्टी सीएम का चेहरा बनाए। अगर बीजेपी ऐसा करती है तो इससे सरकार बनाने में कामयाबी मिलेगी।

उन्होंने दावा किया कि यूपी में 160 सीटों पर निषाद समुदाय का दबदबा है। निषाद समुदाय पूरी तरह से निषाद पार्टी में आस्था रखता है। प्रदेश में निषाद समुदाय की कुल वोट हिस्सेदारी 18 फीसद है। ऐसे में बीजेपी विधानसभा चुनाव में उन्हें डिप्टी सीएम का चेहरा बनाती है तो यह दोनों ही दलों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

संजय निषाद ने कहा कि अगर उन्होंने (बीजेपी) हमें हताश किया तो वो खुद भी खुश नहीं रह पाएंगे। बता दें कि संजय निषाद ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात में भी केंद्र और राज्य सरकार में एक-एक मंत्री पद की मांग की थी। इसके बाद जब उनकी मुलाकात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई थी तो उन्होंने यह मांग उनके सामने भी रखी थी। निषाद ने उस वक्त यह भी कहा था कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो फिर अलग बीजेपी से अलग हो जाएंगे।

Tags

Next Story