Agra: सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने गए पुलिस वालों पर सत्संगियों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

Agra: सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने गए पुलिस वालों पर सत्संगियों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
X
Agra news: ताजनगरी आगरा में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने गए पुलिसकर्मियों पर सत्संगियों ने हमला कर दिया। इसमें एसएचओ सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। अब सपा सुप्रीमों ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। पढ़िए पूरी खबर...

Agra: यूपी के आगरा में पुलिस पर सत्संगियों ने हमला कर दिया। दरअसल पुलिस आगरा दयालबाग क्षेत्र में सरकारी जमीन को खाली करवाने के लिए पहुंची थी। सरकारी जमीन को सत्संगियों ने कब्जा कर रखा है। लेकिन पुलिस पर सत्संगी भारी पड़ गए। इसके बाद पुलिस ने सत्संगियों पर लाठियां बरसानी शुरु कर दी। पुलिस और सत्संगियों के बीच हुई लाठी भिडंत में कई पुलिस वाले घायल हो गए।

एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल

बता दें कि इससे पहले भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई कर इस कब्जे को हटवा दिया गया था। लेकिन दयालबाग सत्संग के लोगों ने फिर से कब्जा कर लिया था। इसी कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रशासन पहुंचा था। लेकिन सत्संगीयों ने पुलिस पर हमलाकर दिया। सत्संगियों ने पुलिस वालों पर पत्थरबाजी कर दी। जिसमें एसएचओ सहीत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में कुछ पत्रकार भी घायल हो गए हैं। यहां पुलिस-प्रशासन और सत्संगियों के बीच शनिवार से ही तनाव का माहौल बना हुआ है।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

इस घटना को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, राधास्वामी मत के मानने वाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए जाने जाते हैं। सपा सुप्रीमों ने लिखा है, दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की ज़मीन पर अब सत्ताधारी डबल इंजन की सरकार और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफ़ियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं।

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, ये सत्संग की महान भारतीय परम्परा पर भारतीय जनता पार्टी घातक प्रहार कर रही है, जिसका आस्थावान और शांतिप्रिय राधास्वामी मतावलंबी पुरज़ोर तरीक़े से विरोध कर रहे हैं। इस अन्याय के विरोध में समाजवादी पार्टी राधास्वामी सत्संग के साथ खड़ी है और दयालबाग को बचाने की मुहिम में हर तरह से साथ है। भाजपा का धर्म-विरोधी बुलडोज़र जनता नहीं सहेगी। बता दें भारतीय जनता पार्टी खुद को हिंदू धर्म की हिमायती बताती है। यहां बात सत्संग से जुड़ा हुआ है तो सपा सुप्रीमों ने बिना देर किए ही बीजेपी पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें:- Ramesh Bidhuri के विवादित बोल पर सियासत जारी, रवि किशन बोले- दानिश के खिलाफ भी हो कार्रवाई

Tags

Next Story