ओपी राजभर सपा से गठबंधन नहीं तोड़ेंगे, बोले- कमजोर कभी तलाक नहीं देता, अगर अखिलेश चाहे तो...

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर लंबे समय से प्रहार कर रहे हैं। नौबत यहां तक आई है कि सुभासपा जल्द सपा के गठबंधन से रिश्ता तोड़ सकती है। बावजूद इसके अब ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने फिर से बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने सपा (SP) से तलाक लेने से बात से इनकार कर दिया है। कहा है कि कमजोर कभी भी तलाक नहीं दे सकता। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर सपा तलाक देना चाहती है तो हम नए सिरे से भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलिया में पत्रकारों को संबोधित कर रहे ओपी राजभर ने कहा कि हम जिससे रिश्ता जोड़ते हैं, वो निभाते हैं। हम सपा के साथ गठबंधन के रिश्ते को निभा रहे हैं और इसे निभाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सपा से तलाक नहीं ले सकते क्योंकि कमजोर कभी तलाक नहीं लेता। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव गठबंधन तोड़ेंगे तो हम देखेंगे और हम नया गठबंधन बनाकर आगे की रणनीति बनाएंगे।
राष्ट्रपति पद के लिए किसे देंगे समर्थन
एक सवाल का जवाब देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जी ने हमसे समर्थन की अपील की है। यशवंत सिन्हा जी जब समर्थन लेने के लिए लखनऊ आए थे तो अखिलेश यादव ने हमें बैठक में ही नहीं बुलाया। उन्होंने कहा कि सपा ने राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को बुलाया, लेकिन मुझे नहीं। उन्होंने कहा कि जल्द सब स्पष्ट होगा, उम्मीद है।
बता दें कि राष्ट्रपति पद की एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू यूपी के सांसदों और विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए शुक्रवार को लखनऊ पहुंचीं थीं। बैठक में अखिलेश यादव के चाचा और प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव, सुभासपा के राजभर और जनसत्ता दल लोकत्रांत्रिक के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया शामिल हुए थे और कहा था कि हमें न्यौता मिला है, इसलिए हम उन्हें ही वोट देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS