सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर मांगों को लेकर सीएम योगी से मिलेंगे, बोले- लंका जलाने के लिए हनुमान काफी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Legislative Assembly) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) जल्द अपनी मांगों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलेंगे। आज विधानसभा में पहुंचे ओपी राजभर ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि लंका जलाने के लिए एक हनुमान ही काफी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार से चाहते हैं कि गरीब लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिले। आवारा पशुओं के रहने की व्यवस्था की जाए और राज्य में जातीय जनगणना भी की जाए। उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के दौरान भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा होने की बात कही थी और आज यही हो रहा है। ओपी राजभर ने आगे कहा कि हम विपक्षी नेताओं के वाहनों की पुलिस जांच के मुद्दे को लेकर भी जल्द सीएम योगी से मिलेंगे।
We want free treatment for poor, solution for stray-cattle & caste census in state. We implied during polls of fuel price hike after elections & that's happening...I'll meet CM on police action (on checking official vehicles) on opposition leaders:SBSP chief OP Rajbhar in Lucknow pic.twitter.com/AP6rHK076J
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2022
ओपी राजभर से एक सवाल पूछा गया कि उनके पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं, ऐसे में कैसे दबाव बनाएंगे। इस पर ओपी राजभर ने कहा कि हनुमान जी अकेले गए थे और पूरी लंका जला कर आए। हम भी अकेले हैं तो कोई बात नहीं। बता दें कि सुभासपा पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन करके विधानसभा चुनाव 2022 में 18 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारे थे। इनमें से छह सीटों पर ही जीत मिल सकी है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा-सुभासपा का गठबंधन गरीबों के बच्चों को शिक्षा, बिजली समेत तमाम अहम मद्दों के लिए विधानसभा में संघर्ष करते रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS