UP School Reopen: यूपी में छठी से आठवीं तक के स्कूल खुले, कोरोना काल में बदल गया प्रार्थना से लेकर खेलकूद तक सब कुछ, देखिये तस्वीरें

उत्तर प्रदेश में छठी से आठवीं कक्षा (6th To 8th School) तक के स्कूल आज से खुल गए हैं। लंबे समय के बाद स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों के चेहरे पर जहां खुशी देखने को मिल रही है, वहीं कोरोना काल में स्कूल की गतिविधियों में बदलाव से हैरान भी हैं। दरअसल, कोविड की तीसरी लहर (Covid Third Wave) आने की संभावना के बीच स्कूलों को खोल (School Reopen) तो दिया गया है, लेकिन उच्च स्तर की सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ ही तमाम स्टाफ मास्क पहनकर ही प्रवेश करे। सैनेटाइजर, थर्मामीटर आदि उपलब्ध होना चाहिए। स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क भी होना चाहिए। इसके साथ ही प्रत्येक बच्चा कक्षा में बैठता है तो अन्य बच्चों से उसकी सामाजिक दूरी छह फीट तक होनी चाहिए।
यही नहीं निर्देशों में एक साथ प्रार्थना में बच्चों को इकट्ठा करने की बजाय प्रत्येक कक्षा में ही प्रार्थना कराने को कहा गया है। जिन स्कूलों में बच्चे ज्यादा हैं, वहां दो पाली में पढ़ाई कराने का निर्देश है। इसके अलावा भी तमाम निर्देश हैं, जिनका स्कूलों को गंभीरता से पालन करना होगा।
उत्तर प्रदेश: राज्य में आज से कक्षा 6वीं से 8वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
एक छात्र ने बताया, "स्कूल आकर बहुत अच्छा लगा रहा है, घर पर वो पढ़ाई नहीं हो पाती थी जो स्कूल में होती है।"
(तस्वीरें मुरादाबाद और कानपुर की हैं) pic.twitter.com/wurjpg0Rnp
बच्चों के चेहरे खिले
इन सब सख्त निर्देशों के बावजूद आज जब विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तो उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी। बच्चों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें आती हैं। कई बार मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता, जिससे मानसिक रूप से परेशान हो जाते थे। अब टीचर से आमने-सामने अपने प्रश्न पूछ सकेंगे। वहीं कुछ विद्यार्थियों का कहना था कि महामारी से स्कूल की गतिविधियों में जो बदलाव हुआ है, उसमें खुद को ढालने में वक्त लगेगा। आज पहला दिन है तो इसी बात पर खुश हैं कि इतने लंबे समय बाद अपने दोस्तों से मिल पाए।
उत्तर प्रदेश: नोएडा में आज से कक्षा 6वीं से 8वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। कोविड दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
एक छात्र अमन ने बताया, "स्कूल आकर बहुत अच्छा लगा रहा है, ऑनलाइन पढ़ाई में नेटवर्क की समस्या रहती थी।" pic.twitter.com/PzBX1rbGfe
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS