यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से, 1.48 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आज दूसरा दिन है। आज शुक्रवार को 1.48 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में स्वयं तमाम व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। प्रदेश में करीब 1500 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। प्रदेश में करीब नौ लाख स्वास्थ्य कर्मी हैं और उनकी दो खुराकों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराने का दावा योगी सरकार ने किया है। शुक्रवार को टीकाकरण के बाद हर गुरुवार और शुक्रवार को टीके लगाए जाएंगे।
प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिए सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सभी कोल्ड चेन प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रदेश में अब टीकाकरण के करीब 1483 सेशन चलेंगे। इसके अंतर्गत प्रत्येक में सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। 16 जनवरी को पहले चरण में 31,600 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 22,000 स्वास्थ्यकर्मियों को ही वैक्सीन दी जा सकी थी। ऐसे में आज पहले चरण में छूटे करीब 9 हजार स्वास्थकर्मियों को भी टीकाकरण के लिए बुलाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को टीकाकरण के बाद हर गुरुवार और शुक्रवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन के टीके लगाए जाएंगे।
28 दिन बाद दी जाएगी दूसरी खुराक
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पूरे देश में 16 जनवरी से लागू हुआ था। जिन स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में टीका लग चुका है, उन्हें 28 दिन के अंतराल पर दूसरी खुराक दी जाएगी। प्रदेश को अब तक 20 लाख डोज वैक्सीन मिल चुकी है, जबकि स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या नौ लाख है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों को दो डोज वैक्सीन की आराम से लगाई जा सकेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS