सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं, बीजेपी चला रही प्रोपेगेंडा

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं, बीजेपी चला रही प्रोपेगेंडा
X
संभल से विधायक शफीकुर्रहान बर्क आज लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे। यहां उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को बीजेपी का प्रोपेगेंडा बताया है। पढ़िये यह रिपोर्ट...

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। आज भी उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में कोई भी शिवलिंग नहीं है। उन्होंने कहा कि यह प्रोपेगेंडा है, जो कि बीजेपी चला रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभल से विधायक शफीकुर्रहान बर्क आज लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे। यहां पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को बांट रही है। ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का प्रोपेगेंडा भी बीजेपी की ओर से चलाया जा रहा है। बर्क ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि वहां एक मस्जिद है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण केवल ताकत के बलबूते पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'हमें (मुसलमानों को) निशाना बनाया जा रहा है। मस्जिदों पर हमला किया जा रहा है। सरकार ऐसे नहीं चलती है। सरकार को ईमानदारी से कानून का पालन करना चाहिए। हालांकि, प्रदेश में कानून की हुकूमत नहीं है, बुलडोजर की हुकूमत है।'

Tags

Next Story