शफीकुर्रहमान ने देवबंद जलसे को सराहाकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- हमारे साथ जुर्म हो रहा

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफीकुर्रहान बर्क (Shafiqur Rahman Burke) ने देवबंद (Deoband) में जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के जलसे का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि मंच से जो मुद्दे उठाए गए, उनसे सब मुसलमानों को जुड़ना चाहिए। यही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी निशाना साधा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहान बर्क ने कहा है कि हमारे साथ जो जुर्म हो रहा है। हमें मुल्क को भी बचाना है और अपनी कौम को भी बचाना है। हम सब परेशान हैं। आज जो माहौल है, इस पर कुछ अमल होना चाहिए। देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जलसे का स्वागत करते हुए शफीकुर्रहान बर्क ने कहा कि जो मुद्दे उठाए गए हैं, वे केवल स्टेज तक समिति नहीं रहने चाहिए। यह बात हमारी कौम के बड़े और कमजोर तबके तक जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज इस महफिल के अंदर जो लोग आए हैं, मैं उनको धन्यवाद देता हूं।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
इस दौरान शफीकुर्रहान बर्क ने कहा, 'मोदी साहब ने मुसलमानों और पिछड़ों के लिये ऐसा किया ही क्या है। अब तक उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे हम सब अमन या शांति से रह सकें। आप सब मिलजुलकर कुछ ऐसा करें कि हालात बदलें। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने कठिन समय में बड़ी शांति से इन हालातों का समय-समय पर सामना अच्छे से किया है। हम ऐसे हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि शफीकुर्रहान बर्क अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर भी लगातार आक्रामक हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि ज्ञानवापी में जो कुछ हो रहा है, वो बीजेपी कर रही है। बीजेपी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर यह मुद्दा उठा रही है। उन्होंने कहा था कि ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा है। उन्होंने कहा था कि अगर हमारे धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ की गई तो हम चुप नहीं रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS