एंबुलेंस न मिलने पर बेटे ने मां को ठेले पर लादा, 4 किलोमीटर तक लगाया धक्का फिर भी नहीं बची मां

उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में बहहाल स्वास्थ्य सेवाओं (Poor Health Services) की तस्वीरें आए दिन सामने आ जाती हैं। विपक्ष इन तस्वीरों का हवाला देकर सत्ता पर निशाना साधता है तो वहीं सत्ता पक्ष अधिकारियों पर जिम्मेदारी डालकर कार्रवाई कर देती है। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। बावजूद इसके स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं आ रहा। ऐसा ही एक मामला शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से सामने आया है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। यहां एंबुलेंस न मिलने पर एक बेटे ने अपनी मां की जान बचाने के लिए उसे ठेले पर लादकर चार किलोमीटर तक धक्का लगाया। बावजूद इसके वो अपनी मां की जान नहीं बचा सका। अब सिवाए व्यवस्था को कोसने के अलावा उसके पास कुछ नहीं बचा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जलालाबाद कस्बा निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि बुधवार को उसकी 65 वर्षीय मां बीना देवी के पेट में अचानक दर्द उठा था। उन्हें दर्द से तड़पता देख एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर फोन किया। काफी समय बाद तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो उसने अपनी मां को ठेले पर लिटाया और धक्का मारता हुआ अस्पताल की ओर निकल पड़ा। करीब चार किलोमीटर धक्का लगाने के बाद सरकारी अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मेरी मां को मृत घोषित कर दिया।
यह है शिवराज सरकार का 18 वर्ष का विकास और स्वास्थ्य सिस्टम…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 16, 2022
भिंड जिले में एक मजबूर बेटे ने एंबुलेंस के लिये कई फ़ोन लगाये , नहीं आयी तो 6 किमी ठेले पर ही पिता को ले गया अस्पताल… pic.twitter.com/C0JUGEzjPg
दिनेश ने बताया कि चिकित्सकों ने मुझसे कहा कि मेरी मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। अगर समय से लाते तो शायद जान बच सकती थी। जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अमित यादव ने बताया कि कोई शख्स किसी महिला को ठेले पर लाया है तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने कहा कि उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने भी यही दोहराया कि अगर समय रहते महिला को लाया होता तो शायद जान बच सकती थी। हालांकि एंबुलेंस न मिलने के सवाल पर उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने में असमर्थता जताई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS