अब शामली पुलिस ढूंढेगी अंजीम के लिए दुल्हनियां!, इस वजह से सीएम योगी भी नहीं कर पाए मदद

उत्तर प्रदेश में एक शख्स अपनी शादी न होने के चलते सुर्खियां बन रहा है। सालों से दुल्हन की खोज में लगे इस शख्स ने जिला प्रशासन से लेकर योगी सरकार तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हर जगह से मायूसी हाथ आई। अब शामली पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके लिए कोई दुल्हन तलाश दी जाए। खास बात है कि शामली पुलिस ने भी इस शख्स को भरोसा दिला दिया है कि उनके लिए उचित रिश्ता तलाशकर जल्द शादी करा देंगे। शामली पुलिस के इस आश्वासन से इस शख्स को उम्मीद की हल्की किरण नजर आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश की शामली थाना पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाने वाले इस शख्स का नाम अंजीम मंसूरी है। अंजीम ने बताया कि छह भाई बहनों में वह तीसरे नंबर पर है। उसके लिए रिश्ते तो बहुत आए, लेकिन कम हाइट होने की वजह से शादी नहीं हो पाई। अंजीम को जब लगा कि उसके लिए दुल्हन नहीं मिल पा रही है तो उसने जिला प्रशासन से गुहार लगाई।
बतौर अंजीम वहां से कोई भी मदद नहीं मिल पाई। ऐसे में उसने तय किया कि वह अपनी बात को और ऊपर तक पहुंचाएगा। दो महीने पर पहले अंजीम सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने गए और उन्हें आपबीती सुनाते हुए शादी कराने की अर्जी सामने रख दी। इस पर सीएम योगी ने हंसते हुए यह कह दिया कि मेरी खुद शादी नहीं हुई, आपकी कैसे कराऊं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी की यह बात सुनने के बाद अंजीम का हौसला और ज्यादा बढ़ गया। उन्होंने तय किया कि वो अपने लिए जीवनसाथी ढूंढकर ही रहेंगे। दो महीने तक कई जगह रिश्ते देखे, लेकिन कम हाइट हर जगह अड़चन बन गई। इस पर अंजीम मंसूरी ने शामली थाना पुलिस को आपबीती सुनाई और बाकायदा अर्जी देकर गुहार लगाई कि उसके लिए कोई रिश्ता देखकर शादी कराई जाए। शुरू में पुलिस कर्मियों को मामला अटपटा लगा, लेकिन जब अंजीम की आपबीती सुनी तो उसे भरोसा दिलाया कि वे जल्द से जल्द उनके योग्य रिश्ता ढूंढने का प्रयास करेंगे। बता दें कि अंजीम की हाइट महज दो फुट है।
पढ़ी-लिखी चाहिए दुल्हन
शामली के कैराना क्षेत्र में रहने वाले अजीम मंसूरी को अपने लिए पढ़ी लिखी जीवनसाथी की तलाश है। अजीम ने मीडिया के समक्ष कहा कि लड़की का रंग, अमीर है या गरीब, इन बातों से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस वो पढ़ी लिखी लड़की से शादी करके जल्द से जल्द अपना घर बसाना चाहता है। अजीम ने कहा कि शामली थाना पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया है कि वे उसके लिए योग्य रिश्ता तलाश देंगे। उन्हें उम्मीद है कि यहां से उन्हें मायूस नहीं होना पड़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS