Ayodhya Ram Mandir: आदित्य ठाकरे आज दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेंगे अयोध्या, संजय राउत बोले- यह दौरा राजनीति का हिस्सा नहीं

Ayodhya Ram Mandir: आदित्य ठाकरे आज दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेंगे अयोध्या, संजय राउत बोले- यह दौरा राजनीति का हिस्सा नहीं
X
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे आज दोपहर डेढ़ बजे अयोध्या पहुंच जाएंगे।संजय राउत उनके दौरे की तैयारियों का स्वयं जायजा ले रहे हैं।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) आज दोपहर डेढ़ बजे अयोध्या (Ayodhya) पहुंच जाएंगे। शिवसेना ने उनके आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिवसेना (Shiv Sena) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) स्वयं इन तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उनका कहना है कि आदित्य ठाकरे का यह दौरा केवल धार्मिक (Religious) आस्था से जुड़ा है और इस पर किसी प्रकार की राजनीति (Politics) नहीं होनी चाहिए। उधर, हनुमानगढ़ी (Hanuman Garhi Mandir) के महंत राजू दास ने आदित्य ठाकरे के इस दौरे पर सवाल उठाकर इसका विरोध किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य ठाकरे आज दोपहर डेढ़ बजे अयोध्या पहुंच जाएंगे। इसके बाद साढ़े चार बजे हनुमानगढ़ी जाकर पूजा अर्चना करेंगे। शाम पांच बजे श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के उपरांत शाम छह बजे लक्ष्मण किला देखने जाएंगे। शाम करीब सात बजे नया घाट में पहुंचकर आरती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और करीब साढ़े सात बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

आदित्य ठाकरे के इस कार्यक्रम का विरोध हनुमानगढ़ी के महंत राजू ठास ने किया है। उनका कहना है कि आदित्य ठाकरे केवल अपनी हिंदुत्व की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हम इसका विरोध करेंगे। उधर, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बताया कि आदित्य ठाकरे के दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे केवल धार्मिक आस्था के लिए आ रहे हैं। इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी कई बार अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन कर चुके हैं। अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सपरिवार अयोध्या पहुंचे थे। 2018 से अब तक तीन बार आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना का मानना है कि अयोध्या जाने से ऊर्जा मिलती है। आदित्य ठाकरे भी भगवान राम के दर्शन करने के लिए दोपहर तक पहुंच जाएंगे।

Tags

Next Story