रामनगरी अयोध्या बनेगी राजनीति का कुरुक्षेत्र, शिवसेना ने लगाए पोस्टर, लिखा- असली आ रहा है, नकली से...

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के बीच हिंदुत्व मुद्दे को लेकर चल रही जंग अयोध्या तक पहुंच गई है। रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) को महाभारत की युद्धभूमि कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में बदलने के लिए शिवसेना ने तैयारी शुरू कर दी है। अयोध्या में हर जगह शिवसेना ने पोस्टर (Poster) लगाने शुरू कर दिए हैं। इस पोस्टर में 'असली और नकली' की पहचान के लिए लोगों को आगाह किया जा रहा है। शिवसेना ने यह पोस्टर महाराष्ट्र के पर्यवरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के अयोध्या दौरे की घोषणा के बाद लगाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पांच से छह जून के बीच अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करने की घोषणा की थी। उन्होंने सीएम योगी की सराहना की थी और कहा था कि यूपी में जहां सीएम योगी हैं तो वहीं महाराष्ट्र में सीएम भोगी है। अब शिवसेना ने भी राज ठाकरे पर पलटवार करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पर्यवरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी अयोध्या दौरे पर आएंगे। इसके लिए शिवसेना ने अयोध्या को ही कुरुक्षेत्र में तब्दील करना शुरू कर दिया है। इसके लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा गया है, 'असली आ रहा है नकली से सावधान! जय श्रीराम।' शिवसेना के इस पोस्टर से राज ठाकरे पर सीधा हमला माना जा रहा है। यह पोस्टर अयोध्या में चर्चा का विषय बन गए हैं। बता दें कि राज ठाकरे पांच जून को अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करेंगे। इस दौरान वे सीएम योगी से भी मिल सकते हैं।
नवनीत राणा से भी मिल रही चुनौती
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार को भी नवनीत राणा दंपति की ओर से भी प्रहार झेलना पड़ रहा है। जमानत मिलने के बाद नवनीत राणा ने जहां उद्धव ठाकरे को अपने सामने चुनाव लड़ने की चुनौती दी है तो वहीं उनके पति ने शिवसेना नेता संजय राउत को चवन्नी टाइप नेता बता दिया है। ऐसे में शिवसेना ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर पलटवार करने का निर्णय लिया है।
बीजेपी सांसद ने भी किया था विरोध
बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की मांग की थी। उन्होंने भी बहराइच जिले में जगह-जगह होल्डिंग लगाई, जिसमें कहा गया कि राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगें। अगर माफी नहीं मांगते है तो वापस जाओ का संदेश लिखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS