बरेली में सावन माह शुरू होने से पहले शिवलिंग गायब, पुलिस ने जांच शुरू की तो खुला रहस्य

बरेली में सावन माह शुरू होने से पहले शिवलिंग गायब, पुलिस ने जांच शुरू की तो खुला रहस्य
X
सावन माह को भगवान भोलेनाथ की भक्ति का महीना माना गया है। आज सावन का पहला दिन है, लेकिन बरेली के एक गांव में ग्रामीण शिवलिंग का जलाभिषेक नहीं कर सके। जानिये पूरा मामला...

सावन माह को भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) की भक्ति का महीना माना गया है। इस पवित्र महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव का पूजन करने और व्रत रखने वाले भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। आज सावन माह का पहला दिन है, लेकिन बरेली (Bareilly) में ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चार महीने पहले ही कोई शिवलिंग चुरा ले गया था। मामला वायरल हुआ तो पुलिस ने अब जांच शुरू की। पूछताछ में जो चौंकाने वाला खुलासा हुआ, उससे सब हैरान हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरेली के काशीधर्मपुर गांव में करीब चार महीने पहले मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गया था। पुजारी ने ग्रामीणों को सूचना दी तो शिवलिंग की तलाश शुरू हुई। काफी प्रयास करने के बावजूद शिवलिंग के बारे में कुछ पता नहीं चला। जब सावन माह शुरू होने लगे तो ग्रामीणों को शिवलिंग के जलाभिषेक करने की चिंता होने लगी।

एक ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पुलिस के पास पहुंची तो संबंधित अधिकारी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से इस बारे में पूछताछ की। इस दौरान एक युवक सामने आया और उसने बता दिया कि उसने शिवलिंग को चुराया है। यह सुनकर पुलिस के साथ ग्रामीण भी सकते में आ गए। हालांकि ग्रामीणों ने यह कहकर शिकायत देने से इनकार कर दिया कि इस युवक की पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। वो नशा करता है और इसी वजह से यह ऐसा बोल रहा होगा। उधर, युवक इस बात पर अड़ा है कि अगर उसकी मन्नत पूरी हुई तो वो शिवलिंग की स्थापना करा देगा।

यह है मन्नत

पुलिस इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि इस युवक ने बताया है कि उसकी पत्नी कुछ महीने पहले उसे छोड़कर चली गई थी। उसने शिवलिंग चोरी की बात कही है, लेकिन वो कह रहा है कि उसने चोरी नहीं बल्कि अपनी श्रद्धा के चलते शिवलिंग को लाया था। उसने कहा कि अगर उसकी पत्नी लौट आएगी तो वो शिवलिंग की स्थापना कर देगा। इस संबंध में ग्रामीणों ने अभी तक शिकायत नहीं दी है। अगर शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story