शिवपाल यादव ने आजम खान से मिलने के बाद अखिलेश पर दिया बड़ा बयान, कहा- सपा ने भी नहीं की मदद

शिवपाल यादव ने आजम खान से मिलने के बाद अखिलेश पर दिया बड़ा बयान, कहा- सपा ने भी नहीं की मदद
X
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे बजे सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब आजम खान के समर्थक अखिलेश यादव के खिलाफ हैं। शिवपाल यादव ने भी आजम खान से मिलने के बाद बड़ा बयान दिया है। पढ़िये यह रिपोर्ट...

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) आज सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद सपा विधायक आजम खान (Azam Khan) से मिलने पहुंचे। करीब सवा घंटे चली मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने उनके दर्द को बयां किया। शिवपाल यादव ने जल्द ही आगे की रणनीति तैयार करने की भी बात की है। यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई है, जब आजम खान के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ बगावती तेवर अपना रखे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने के बाद प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश अगर चाहते तो आजम खान जेल से बाहर होते। उन्होंने कहा कि आजम भाई के लिए सपा ने संघर्ष नहीं किया। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा में इस समय आजम खां से वरिष्ठ सदस्य कोई नहीं है। समाजवादी पार्टी ने कभी भी आजम खान की मदद नहीं की है और न ही संघर्ष करते दिखाई दी है। उन्होंने कहा कि आजम खान लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। वे सपा के कद्दावर नेता है, लेकिन उनकी अनदेखी करना यह दुर्भाग्य की बात है।

उन्होंने कहा कि आजम खान को कई मामलों में फंसा दिया गया, लेकिन सपा ने कभी आंदोलन नहीं छेड़ा। यहां तक कि लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक भी इस मुद्दे को सपा ने नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि आजम भाई सपा के फाउंडिंग मेंबर हैं। नेताजी प्रधानमंत्री जी का सम्मान करते हैं। वो भी चाहते तो उनके सामने भी आजम भाई का मसला उठाया जाना चाहिए था। उन्होंने आगे की रणनीति के सवाल पर कहा कि इसे जल्द सबके सामने रखूंगा।

Tags

Next Story