UP Mission 2022 : यूपी में सामाजिक परिवर्तन के लिए शिवपाल यादव का रथ तैयार, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

UP Mission 2022 : यूपी में सामाजिक परिवर्तन के लिए शिवपाल यादव का रथ तैयार, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
X
समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन करने वाले शिवपाल यादव 15 सितंबर से सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा शुरू करने वाले हैं। उनका रथ बनकर तैयार है, जिसे इटावा में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive Samajwadi Party) ने भी कमर कस ली है। समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन करने वाले शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) 15 सितंबर से सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा शुरू करने वाले हैं। उनका रथ बनकर तैयार है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इटावा में खड़े शिवपाल यादव के रथ की तस्वीर में भीतर का दृश्य बेहद ही आलीशान दिख रहा है। शिवपाल यादव के रथ पर मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ शिवपाल और उनके बेटे आदित्य यादव का भी चेहरा है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के इटावा जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि यूपी में 15 सितंबर से सामाजिक परिवर्तन यात्रा शुरू हो जाएगी। परिवर्तन यात्रा के लिए रथ तैयार हो चुका है। इसे सैफई के एसएस मेमोरियल स्कूल परिसर के अंदर यह रथ कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।


बता दें कि पिछले दिनों शिवपाल यादव ने एक चैनल के कार्यक्रम में अपनी पार्टी के सपा में विलय तक करने के संकेत दिए थे, लेकिन साथ ही भावनात्मक रूप से कुछ इच्छाएं भी जताई थीं। इसी चैनल के कार्यक्रम में जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आए तो शिवपाल यादव के कथन पर पूछे गए सवाल का उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। अखिलेश यादव ने कहा था कि उनके साथ गठबंधन में जो भी दल साथ चुनाव लड़ेंगे, सभी का मान-सम्मान किया जाएगा। जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सपा में विलय की संभावनाओं पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि अभी इसके लिए समय नहीं बचा है।

Tags

Next Story