बागपत में खुलेआम खूनी खेल, घर के बाहर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या

बागपत में खुलेआम खूनी खेल, घर के बाहर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या
X
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में खुलेआम खूनी का खेल देखने को मिला। कुछ आरोपियों ने घर के बाहर बैठे एक युवक को गोली मारकर मौके पर से फरार हो गया।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में खुलेआम खूनी खेल की घटना सामने आई है। जिले में कुछ आरोपियों ने घर के बाहर बैठे एक युवक की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर से फरार हो गया।

यह घटना रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टनमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, फरार आरोपी के तहत केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात किरठल गांव में राहुल अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान गांव के ही दो युवक सोनू और गुड्डू उसके घर के पास आए। इस बीच अचानक आरोपी तमंचे निकालकर राहुल पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।

आरोपी फायरिंग कर मौके पर से फरार हो गया। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में सनसनी फैल गई। एसपी बागपत अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी।

इस घटना में एसपी का कहना है कि मृतक ने एक शादी में अपने दोस्तों के साथ मिलकर आरोपी के लोगों की पिटाई कर दी थी। इसके चलते आरोपी बदला लेने के लिए राहुल की हत्या कर दी। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story