नोएडा के श्रीकांत त्यागी के समर्थन में कल होगी महापंचायत, पुलिस ने डाला डेरा, प्रशासन अलर्ट

नोएडा के श्रीकांत त्यागी के समर्थन में कल होगी महापंचायत, पुलिस ने डाला डेरा, प्रशासन अलर्ट
X
नोएडा में गेझा के रामलीला मैदान में होने वाली इस महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में आसपास के छह राज्यों से त्यागी समाज के लोग शिरकत करेंगे।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) के सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से पांच अगस्त को बदसलूकी करने के मामले में गिरफ्तार श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थन में कल यानी रविवार को त्यागी समाज की महापंचायत (Tyagi Samaj Mahapanchayat) होगी। नोएडा में गेझा के रामलीला मैदान में होने वाली इस महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) और पुलिस (Police) अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत आसपास के छह राज्यों से त्यागी समाज के लोग भारी संख्या में शिरकत करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर त्यागी सभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र त्यागी ने आरोप लगाया कि श्रीकांत त्यागी पर केवल दबाव में सख्त कार्रवाई की गई है। महिला से बदसलूकी के मामले को नया रंग रूप दे दिया गया। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई से समाज के लोग आहत हैं। उन्होंने कहा कि हमने स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा के समक्ष अपनी मांगें रखीं, लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कल हम महापंचायत करने जा रहे हैं ताकि बीजेपी त्यागी समाज की आवाज सुन सके।

त्यागी सभा के महासचिव मुनेश त्यागी ने आरोप लगाया कि श्रीकांत त्यागी के खिलाफ महिला से बदसलूकी पर कार्रवाई की गई, लेकिन बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि श्रीकांत त्यागी के बच्चों और उसकी पत्नी को क्यों परेशान किया गया। अगर कोई श्रीकांत के बच्चों या उसकी पत्नी से मिलने गया तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर लिए गए। उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी पर एकतरफा कार्रवाई की गई, जिसे त्यागी समाज नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि रविवार को होने वाली त्यागी समाज की महापंचायत ऐतिहासिक होगी। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो त्यागी समाज भाजपा का बहिष्कार करेगा।

Tags

Next Story