Shrikant Tyagi ने अरेस्ट से बचने के लिए CCS University में बनाया ठिकाना, 15 गाड़ियां भी बदलीं, पढ़िये उसकी अन्य तरकीबें

Shrikant Tyagi ने अरेस्ट से बचने के लिए CCS University में बनाया ठिकाना, 15 गाड़ियां भी बदलीं, पढ़िये उसकी अन्य तरकीबें
X
नोएडा के दबंग नेता श्रीकांत त्यागी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हर हथकंडे अपनाए लेकिन बच नहीं सका। पुलिस ने श्रीकांत की मदद करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्यों की तलाश जारी है। पढ़िये रिपोर्ट...

नोएडा सेक्टर 93-बी में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) अब सलाखों के पीछे है। मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट (Noida Court) में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा गया। श्रीकांत त्यागी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हर कथकंडे अपनाए लेकिन सफलता नहीं मिली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीकांत त्यागी ने पुलिस से बचने के लिए 88 घंटों के भीतर 15 गाड़ियां बदलीं और 12 नए मोबाइल खरीदकर अलग-अलग नए सिम डाले। उसने कई नेताओं से संपर्क साधा, लेकिन जब ज्यादातर नेताओं ने मदद करने से इनकार कर दिया तो उसे मेरठ से सहायता मिली।

श्रीकांत त्यागी गिरफ्तारी से 48 घंटे पहले मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCS University) में रूका था। आरोप है कि छात्र नेता नकुल त्यागी ने श्रीकांत को अपने रूम में आसरा दिया। पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के साथ नकुल त्यागी और उसके चार साथियों को भी अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने नकुल त्यागी के जिन साथियों को गिरफ्तार किया है, उनका नाम रविंद्र तोमर, राहुल, सुनील और राजन है। पुलिस अब उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी में छुपाने के लिए श्रीकांत की मदद की थी। बताया जा रहा है कि नकुल त्यागी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का नेता है।

जेल जाने से पहले भी दी धमकी

श्रीकांत त्यागी ने गिरफ्तार होने के बाद उस महिला को बहन बताया, जिससे गालीगलौच और हाथापाई की थी। हालांकि जब उसे जेल भेजा गया तो उसने धमकी दी कि वो अपने विरोधियों को सबक सिखाएगा। उसने कहा कि मैं समुंदर हूं, लौट के वापस आऊंगा और जिन लोगों ने मेरा साथ नहीं दिया है, 2027 में उनको एहसास कराऊंगा।

यह है मामला

श्रीकांत त्यागी का नोएडा के सेक्टर 93-बी में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में फ्लैट है। उसने कई जगह पर अतिक्रमण रखा था। वो पार्क पर भी अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान सोसायटी की एक महिला ने जब विरोध किया तो उसने गालीगलौच की और हाथापाई की। किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होते ही इस दबंग नेता के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया।

श्रीकांत त्यागी खुद को बीजेपी का नेता बताता था, लेकिन बीजेपी ने इसे अपना नेता मानने से इनकार कर दिया था। बीजेपी का कहना था कि श्रीकांत त्यागी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्तया तक नहीं ले रखी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन करने का आदेश दिया। तब से अब तक श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है तो वहीं सोसायटी के रहने वाले लोग योगी सरकार की सराहना कर रहे हैं।

Tags

Next Story