अयोध्या के राम मंदिर में चार चांद लगाएंगी चांदी की ईंटें, इस संगठन ने दी 200 किलो चांदी की दान

अयोध्या के राम मंदिर में चार चांद लगाएंगी चांदी की ईंटें, इस संगठन ने दी 200 किलो चांदी की दान
X
देश के तमाम राज्यों के अलावा संगठन के विदेश से आए डेलिगेशन ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। दानकर्ताओं ने जय श्रीराम के उद्घोष लगाए, जिससे आसपास का क्षेत्र भगवान राम की भक्ति से सराबाेर हो गया।

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए विश्व सिंधी सेवा संगम संगठन से जुड़े सिंधी समाज के लोगों ने मंगलवार को चांदी की 200 ईंटें दान दीं। प्रत्येक ईंट एक किलो की है। दानकर्ताओं की ओर से जय श्रीराम के उद्घोष लगाए गए, जिससे आसपास का क्षेत्र भगवान राम की भक्ति से सराबोर हो गया। देश के तमाम राज्यों के अलावा संगठन के विदेश से आए डेलिगेशन ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

विश्व सिंधी सेवा संगठन के प्रमुख राजू मनवानी ने बताया कि यह संगठन केवल भारत के सिंधी समाज का ही नहीं, बल्कि विदेश में रह रहे सिंधी समाज के लोगों का भी प्रतिनिधित्व करता है। हमने पूरे सिंधी समाज की तरफ से 200 किलो चांदी एक-एक किलो ईंट के रूप में भगवान राम को अर्पित की है। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे दिल्ली भाजपा के पूर्व विधायक विजय जौली ने कहा कि वे 1992 में कार सेवा के समय भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ अयोध्या आए थे। 28 साल के बाद अयोध्या आए हैं, लेकिन उस समय की तस्वीर आज भी उनके जहन में है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अब राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण शुरू होने से बेहद खुश हैं।

बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए बीते शुक्रवार को नींव की खुदाई का काम शुरू हो चुका है। सरयू नदी के पानी की वजह से नींव का डिजाइन फाइनल होने में समय लग रहा है, लेकिन रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का दाव है कि निर्माण तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर की नींव का कार्य कांटीन्यूअस राफ्ट स्टोन पद्धति से किया जाएगा। इसके लिए चार लाख क्यूबिक सैंड स्टोन की जरूरत होगी, जो कि मिर्जापुर से लाए जाएंगे। सरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राम मंदिर का निर्माण ऐसे किया जाएगा, जिससे यह एक हजार साल तक भी बाढ़ और भूकंप जैसी बडी त्रासदियों में भी सुरक्षित रह सके। मंदिर निर्माण में 39 माह का समय लगेगा।

Tags

Next Story