रामलला के दर्शन करने के बाद योगी से मिले सोनू निगम, यूपी के लिए काम करने की जताई इच्छा

अयोध्या में रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद सोमवार को बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री की उनके कार्योँ के लिए सराहना की तो वहीं मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें देश निर्माण में साथ मिलकर काम करने की बात कही। सीएम योगी ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच सिक्का और कुंभ मेले पर आधारित एक पुस्तक भी भेंट में दी। सोनू कल काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सोनू निगम ने कहा कि मुझे अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण में सभी लोग सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यूपी के लिए वो भी हर मुमकिन काम करना चाहते हैं। बता दें कि रविवार शाम को सोनू ने अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन किए थे। 'मुझे अपनी शरण में ले लो राम' गीत गुनगुनाकर रामलला के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। इस दौरान सोनू निगम ने अपील की कि सभी लोग राम मंदिर के निर्माण में दिल खोलकर चंदा दें। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनने वाला है। यह भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा का सवाल है। ऐसे में सभी लोग इसमें दिल खोलकर सहयोग करें।
भगवान राम के लिए बनाएंगे गाना
सोनू निगम ने रामलला के दर्शन के बाद मोहम्मद रफी के गीत 'मुझे अपनी शरण में ले लो राम' गीत भी गुनगुनाया। उन्होंने कहा कि मैं जल्द भगवान राम के लिए एक अच्छा गीत बनाऊंगा। बता दें कि सोनू निगम ने हिन्दी फिल्मों के साथ ही पंजाबी, तमिल, असामी, मलयालम, उड़िया, तेलुगु और नेपाली जैसी अलग-अलग भाषाओं में भी गाने गाए हैं। वे गीतों में अलग तरह के एक्सपेरीमेंट करने के लिए भी चर्चित हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय भी किया है। फिल्म जानी दुश्मन, काश आप हमारे होते, प्यारा दुश्मन, और लव इन नेपाल में भी नजर आ चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS