Mohammad Zubair: सीतापुर कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जमानत याचिका पर कल SC में होगी सुनवाई

Mohammad Zubair: सीतापुर कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जमानत याचिका पर कल SC में होगी सुनवाई
X
दिल्ली के पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर ट्वीटर का सहारा लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। जुबैर को दिल्ली पुलिस ने 27 जून को जुबैर को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली के पत्रकार मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में आज सीतापुर कोर्ट (Sitapur Court) में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया। आरोपी जुबैर की जमानत अर्जी (Bail Application) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कल सुनवाई करेगी। बता दें कि जुबैर को दिल्ली पुलिस ने 27 जून को जुबैर को गिरफ्तार किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर ट्वीटर का सहारा लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। एक जून को जुबैर के खिलाफ सीतापुर के खैराबाद थाने में राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिलाध्यक्ष भगवान शरन की ओर से मामला दर्ज कराया गया था। सीतापुर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए वारंट बी तामील कराकर चार जुलाई को जुबैर दिल्ली से लाई थी। उससे पूछताछ करने के बाद उसे दिल्ली भेज दिया गया।

चार जुलाई के बाद गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा आरोपी जुबैर को दूसरी बार सीतापुर लाई। यहां खैराबाद पुलिस ने आरोपी जुबैर को अपनी कस्टडी में ले लिया। आरोपी को आज सीतापुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रखे गए।

सुप्रीम कोर्ट कल करेगी जमानत पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट पत्रकार मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है। जमानत अर्जी पर कल यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि मामले को सीजेआई की मंजूरी के बाद शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए।

जुबैर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गोन्जाल्विस ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने मामले पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को जुबैर की जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगी।

Tags

Next Story