सीतापुर में प्रिंसिपल को गोली मारने वाला छात्र लखनऊ से अरेस्ट, देशी पिस्टल बरामद, पूछताछ जारी

सीतापुर में प्रिंसिपल को गोली मारने वाला छात्र लखनऊ से अरेस्ट, देशी पिस्टल बरामद, पूछताछ जारी
X
सीतापुर के आदर्श रामस्वरूप विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर शनिवार को 12वीं के छात्र ने गोली मार दी। वारदात के बाद से आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी छात्र को लखनऊ से अरेस्ट कर लिया। साथ में देशी पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। अब पूछताछ की जा रही है कि उसके पास यह देशी पिस्टल कहां से आई थी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में शनिवार को कॉलेज प्रिंसिपल पर दो गालियां मारने वाले 12वीं कक्षा के आरोपी छात्र को आज लखनऊ (Lucknow) से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। उसके पास से देशी पिस्टल (Country Made Pistol) भी बरामद की गई है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वो प्रिंसिपल की डांट से गुस्से में था, लिहाजा उसने जान से मारने का मन बना लिया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से देशी पिस्टल से जुड़े कई सवाल भी पूछने हैं, लिहाजा व्यापक पूछताछ के बाद ही पूरे मामले को साझा किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सदरपुर थाना इलाके के जहांगीराबाद कस्बे में आदर्श रामस्वरूप विद्यालय इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र पर आरोप है कि उसने शनिवार को कॉलेज प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा पर तीन गोलियां चला दीं। दो गोलियां सीधे प्रिंसिपल को जा लगी, जिसके बाद वो लहुलूहान होकर नीचे गिर गए। यह वारदात कॉलेज परिसर में हुआ, लिहाजा हड़कंप मच गया। घायल प्रिंसिपल को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन कर दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। सीओ महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि छात्र को लखनऊ से गिरफ्तार कर सीतापुर लाया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि प्रिंसिपल की डांट से नाराज होकर आरोपी छात्रा ने उन पर गोलियां चला दी थी। उसके पास से देशी पिस्टल बरामद हुई है। इस संबंध में सीतापुर पुलिस आगे की पूछताछ करेगी। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Tags

Next Story