Lucknow Big Accident: लखनऊ में टैंकर और पिकअप में जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौत, कई घायल

Lucknow Big Accident: लखनऊ में टैंकर और पिकअप में जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौत, कई घायल
X
लखनऊ के लतीफ नगर के पास मोहन रोड पर किरण मोटर्स के पास शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे पिकप और टैंकर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें कईयों की हालत गंभीर बनी है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रोजाना बड़े सड़क हादसे (Big Road Accident) सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में बीते शुक्रवार की रात राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी टैंकर और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर (Heavy Collision Between Tanker And Pickup Car) हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई घायल हैं। पुलिस (Police) ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है। सभी मृतक हरदोई जिले (Hardoi District) से हैं। हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ के लतीफ नगर के पास मोहन रोड पर किरण मोटर्स के पास शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे पिकप और टैंकर के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा होते ही मौके पर घायलों में चीख-पुकार मच गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया। जांच अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें हरदोई के अतरौली निवासी शैलेंद्र (35) , राम आधार (15), पुरुषोत्तम (23), संभर (13), राहुल (13) और जयकरण (16) शामिल है। बताया जा रहा है कि संभर और जयकरण दोनों भाई थे। इस हादसे में छह अन्य लोग घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यूपी में लगातार हो रहे हादसे

यूपी में लगातार आए दिन बड़े सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। कल यानी शुक्रवार को पीलीभीत में कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी थी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार बाप-बेटे और ठेकेदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में कार सवार दंपति भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। इससे एक दिन पहले गुरुवार को बस्ती के कप्तानगंज थाना इलाके में खजुहा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित कार होकर आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए।

14 जून को बदायूं में डीसीएम की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई थी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 घायल हुए। इसी दिन कुशीनगर में बिहार से पंजाब जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए। इसी प्रकार इससे पीछे भी लगातार बड़े सड़क हादसे सामने आ चुके हैं।

Tags

Next Story