Barabanki Road Accident : बाराबंकी में सड़क पर खड़े कंटेनर से टकराई कार, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत

Barabanki Road Accident : बाराबंकी में सड़क पर खड़े कंटेनर से टकराई कार, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत
X
गुजरात से अयोध्या अपने घर लौट रहे परिवार की इस कार में आठ और छह साल के मासूम भी सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में कंटेनर और कार के बीच भीषण टक्कर (Road Accident) हो गई। हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह परिवार गुजरात के सूरत से अयोध्या में अपने घर जाने के लिए निकले थे। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर अलसुबह करीब 3:00 बजे रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर के नजदीक कार की टक्कर पीछे से कंटेनर हो गई। बताया जा रहा है कि कंटेनर पहले से सड़क पर खड़ा था।

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे को देखकर लोग मदद को पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपती व दो बच्चे तथा दो सगे भाई हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उनके परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।

हादसे में इनकी हुई मौत

इस हादसे में अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के परसाऊ निवासी अजय कुमार यादव (25), रसूलपुर निवासी अजय कुमार वर्मा (34), उसका भाई राम जन्म (28), पत्नी सपना और बेटे आर्यन व यश की मौत हुई है। पुलिस ने इन घायलों को घटनास्थल से नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story