देवरिया में छात्र को ट्यूशन टीचर के घर में बनाया बंधक, पांच लाख की फिरौती नहीं मिली तो कर दी हत्या

देवरिया में छात्र को ट्यूशन टीचर के घर में बनाया बंधक, पांच लाख की फिरौती नहीं मिली तो कर दी हत्या
X
यह वारदात देवरिया के थाना क्षेत्र के हरखौली गांव की है। छह वर्षीय संस्कार परिवार में इकलौता बेटा था। पुलिस ने ट्यूशन टीचर के पोते को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं ट्यूशन टीचर समेत दो संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) में ट्यूशन पढ़ गए छात्र का अपहरण कर लिया गया। परिजनों को पत्र मिला कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए तो छात्र को जान से मार देंगे। परिजनों ने पुलिस (Police) को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए छात्र की खोजबीन शुरू की, लेकिन चंद घंटे बाद ही छात्र का शव (Dead Body) ट्यूशन टीचर के घर में स्थित शौचालय के भीतर मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवरिया के थाना क्षेत्र के हरखौली गांव निवासी डॉ. गोरख यादव चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाने के साथ प्राइवेट प्रेक्टिस करते हैं। चार संतानों में छह वर्षीय संस्कार इकलौता बेटा था। बुधवार की शाम संस्कार ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था। जब ट्यूशन की छुट्टी के काफी वक्त बाद भी संस्कार घर नहीं आया तो उसकी बहन ट्यूशन टीचर के घर पहुंचा।

यहां ट्यूशन टीचर ने बताया कि संस्कार आज पढ़ने ही नहीं आया है। यह बात सुनते ही संस्कार की बहन सकते में आ गई। वो तुरंत अपने घर पहुंची और परिजनों को अवगत कराया गया कि संस्कार आज ट्यूशन नहीं गया है। परेशान परिजनों और पड़ोसियों ने संस्कार की खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों को एक खेत में कागज मिला, जहां पर लिखा था कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए तो तुम्हारे बेटे को नहीं छोड़ेंगे। धमकी भरा यह पत्र मिलते ही परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले से अवगत कराया।

पुलिस ने गोरख यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी संकल्प शर्मा को जब घटना की जानकारी मिली तो तुरंत रात को मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू कराया। इस दौरान पूछताछ के दौरान पुलिस को शिक्षक के पौत्र पर शक हुआ। पुलिस ने तुरंत पौत्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी। शुरुआती पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगा, लेकिन जब सख्ती दिखाई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खुलासा किया कि उसने छात्र की पहले ही हत्या कर दी थी और इसके बाद वो उसके परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती लेना चाहता था। आरोपी ने बताया कि संस्कार का शव उसके घर के दरवाजे पर स्थित शौचालय में है। यह सुनते ही एसपी ने अपनी मौजूदगी में शौचालय को खुलवाया तो संस्कार का शव बरामद हुआ। शव देखते ही परिजन बिलख कर रो पड़े।

एसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे विस्तार से पूछताछ करना बाकी है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story