स्मार्ट मीटर वाले घरों में बिजली गुल होने से मचा शोर, योगी ने STF से जांच कराने का दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्मार्ट मीटर की सुविधा दी गई है। बावजूद बुधवार को अचानक लाखों घरों की बिजली कई घंटे तक गुल रही। ऐसे में कई जिलों में बिजली की बदहाल स्थिति को देखते हुए लोगों में काफी रोष देखने को मिला।
हालांकि बीती रात बिजली वापस आ गई थी। उधर, प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी से नहीं बल्कि गलत आदेश देने से बिजली गुल हुई। गलत आदेश देने वाले L&T प्रोजेक्ट मैनेजर शशिकांत अग्रवाल और ईईएसएल यूपी हेड आदेश सक्सेना को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस तरह की लापरवाही को देखते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस घटना को एसटीएफ से जांच कराने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को एक लेटर लिखकर भेजा था।
जिसे योगी सरकार ने घटना का जायजा लेते हुए इस लापरवाही की जांच यूपी एसटीएफ से कराने का निर्देश दिया है। साथ ही योगी सरकार ने कहा कि इस घटना की जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिजली गुल होने के कारण बीते बुधवार को लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा जैसे शहरों में अंधेरा जैसा माहौल बना रहा। साथ ही गुस्साएं भीड़ ने जमकर हंगामा किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS