स्मृति ईरानी बोलीं- कांग्रेस ऐसी ही गालियां देते रही, तो रायबरेली में भी खिलेगा कमल

स्मृति ईरानी बोलीं- कांग्रेस ऐसी ही गालियां देते रही, तो रायबरेली में भी खिलेगा कमल
X
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यूपी के अमेठी में आज विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर ईरानी ने कहा कि उन्हें कांग्रेसी कार्यकर्ता भद्दी गालियां देते हैं। यदि ऐसे ही हालात रहे तो रायबरेली में भी इस बार भाजपा का कमल खिलेगा।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन रहा। शनिवार को स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। इसके पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यूपी के अमेठी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के खिलाफ भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जमकर निशाना साधा। स्मृति ईरानी ने कहा कि एक महिला जो साधारण परिवार में जन्मी हो उसके लिए गांधी खानदान को चुनौती देना आसान नहीं होता है। वो दुस्साहस मैंने किया। स्मृति ईरानी ने कहा कि उसका खामियाजा मैं बार-बार भुगतती रहीं हूं। कांग्रेस का अपमान सहती रही हूं। उनके पुरुष कार्यकर्ताओं की भद्दी गालियां सुनती रही हूं।

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि 2014 में मुझे उकसाया गया और अपमानित किया गया था। तब मैंने वचन दिया था कि 2019 में अमेठी की सीट जीतकर रहूंगी। आज मैंने मन से कहा कि कांग्रेस अगर प्रताड़ित करती रही तो अमेठी का कार्यकर्ता सुनिश्चित करेगा कि 2024 में रायबरेली सीट पर भी भाजपा का कमल खिलेगा।

अमेठी से नहीं होऊंगी टस से मस: ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि लेकिन मेरा संकल्प था कि 2014 में मुझे अमेठी ने दीदी कहा है। मैं जब तक जिंदा हूं टस से मस नहीं होऊंगी।

Tags

Next Story