हरदोई में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां के सिर पर ईंट से हमला करके कर दी हत्या, वजह चौंकाने वाली

हरदोई में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां के सिर पर ईंट से हमला करके कर दी हत्या, वजह चौंकाने वाली
X
हरदोई के सनई गांव में राम खेलावन अपनी पत्नी रामपती साथ रहते थे। उनकी आठ संताने हैं। इनमें चार बेटे और चार बेटियां हैं। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर मां-बेटे के रिश्ते से भरोसा उठ जाएगा। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां के सिर पर ईंट दे मारी, जिससे मौत हो गई। वारदात की वजह सुनी तो सब हैरान रह गए। पुलिस (Hardoi Police) ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदोई के सनई गांव में राम खेलावन अपनी पत्नी रामपती साथ रहते थे। उनकी आठ संताने हैं। इनमें चार बेटे और चार बेटियां हैं। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब से राम खेलावन के दूसरे बेटे राजकुमार को शराब पीने की लत लगी तो तब से क्लेश होने लगे।

राम खेलावन ने बताया कि राजकुमार कभी पैसे चोरी करने लगा तो कभी धमकी देकर रुपये ले लेता। उन्होंने कई बार समझाया, वो झगड़ा करने लगता। उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम उनकी पत्नी रामपती मवेशियों को चारा खिला रही थी। इस दौरान राजकुमार आया और अपनी मां से 200 रुपये मांगने लगा। जब रामपती ने कहा कि उसके पास अभी रुपये नहीं है तो वो लड़ाई करने लगा। आरोप है कि इसके बाद उसने ईंट उठाई और सीधे अपनी मां के सिर पर दे मारा।

रामपती चिल्लाते हुए नीचे गिर गई। परिजनों ने जब उसे घायल होकर नीचे गिरते देखा तो उसकी ओर दौड़े। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला। परिजन तुरंत रामपती को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित राम खेलावन की शिकायत पर आरोपी राजकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी की तलाश का प्रयास चल रहा है। जल्द उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Tags

Next Story