Barabanki Murder: बाराबंकी में इकलौते बेटे ने मां की बेरहमी से कर दी हत्या, वजह चौंकाने वाली

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक इकलौते बेटे ने सोती मां के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मां की कुछ देर बाद ही तड़पकर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। सुबह पड़ोसी महिला मिलने गई तो वारदात का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने जो वजह बताई, उसे जानकर पुलिस भी सकते में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाराबंकी में अहिरौली थाना के गांव आमा के रहने वाले द्वारिका प्रसाद गुजरात के अहमदाबाद शहर में नौकरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी सुशीला देवी अपने इकलौता बेटे यशवंत के साथ रहती थी। पड़ोसियों ने बताया कि यशवंत को नशे की लत थी और आए दिन नशे के लिए सुशीला से पैसों की मांग करता था।
मंगलवार की देर शाम को भी उसने अपनी मां से नशा करने के लिए रुपये मांगे तो उसने मना कर दिया कि मेरे पास रूपये नहीं है। इस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। पड़ोसियों ने बीच-बचाव करके झगड़ा शांत कराया। आज सुबह जब पड़ोसी महिला सुशीला देवी से मिलने पहुंची तो खून से लथपथ उसका शव देखकर उसके पांव तले की जमीन निकल गई। वो शोर मचाते हुए बाहर भागी और पड़ोसियों को वारदात के बारे में बताया।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आला अधिकारी जब मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों से पूछताछ की तो उपरोक्त वजह जानकर सब सकते में आ गए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो मौके से खून से रंगी ईंट और बिस्तर बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी फरार चल रहा है। कई जगह दबिश दी गई है। उसे जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS