सीएम योगी ने सोनभद्र के डीएम टीके शिबू को किया निलंबित, खनन को लेकर ...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi aaditynath) ने आज सोनभद्र के डीएम टीके शिबू को निलंबित कर दिया गया है। उन पर खनन मामले में अनियमितता करने और कई अन्य मामलों में भी भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं। अब जल्द सोनभद्र (Sonerbhader DM) में किसी नए डीएम की नियुक्ति होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण करने से लेकर आज तक तमाम अधिकारियों को चेताते रहे हैं कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। यहां तक कि अफसरों को भी समय पर समय आने के आदेश दिए। बावजूद इसके सोनभद्र के डीएम टीके शिबू के खिलाफ जो शिकायतें आईं, उसके मद्देनजर सीएम योगी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
टीके शिबू पर आरोप है कि उन्होंने खनन मामले में अनियमिताएं बरती हैं। जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी टीक शिबू ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में लापरवाही बरती थी। पोस्टल बैलेट पेपर सील नहीं किया गया। इस कारण पूरे जिले का मतदान निरस्त करने की स्थिति बन गई थी।
जनता की समस्याओं पर विंध्याचल मंडल के कमिश्नर को मामले की जांच सौंपी गई थी। जांच में टीके शिबू को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया, जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। शिबू को अब राजस्व परिषद से अटैच किया गया है। साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि लिखित अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS