यूपी के सोनभद्र में बॉयलर फटने से 13 मजदूर घायल, 5 की हालत गंभीर

यूपी के सोनभद्र में बॉयलर फटने से 13 मजदूर घायल, 5 की हालत गंभीर
X
एक निजी लैंको कंपनी के थर्मल पावर प्लांट में हुई दुर्घटना। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) में रविवार को 1200 मेगा वाट की अनपरा-सी लैंको परियोजना में बॉयलर फटने से 15 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी है। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को वाराणसी रेफर किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनभद्र में एक निजी लैंको कंपनी के थर्मल पावर प्लांट में आज सुबह मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इस दौरान बायलर फटने से तेज धमाका हुआ। इसमें 13 मजदूर घायल हुए। घटना के बाद वहां थर्मल प्लांट में अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और वहां फंसे मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में पांच की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। आठ मजदूरों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घटना की जांच के साथ साथ घायलों का समुचित इलाज और सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को घटना की जांच कर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Tags

Next Story