UP में Samrat Prithviraj Movie टैक्स फ्री होने पर सपा-बीजेपी आमने-सामने, अखिलेश ने तंज कसते हुए सीएम योगी को दी नसीहत

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ के लोकभवन में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म (Samrat Prithviraj Movie) की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) देखी। इस फिल्म को देखकर जहां सीएम योगी गदगद हुए तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कस दिया। यही नहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी सीएम योगी पर भी प्रहार किया और फिल्म देखने की बजाय लोक कल्याण पर ध्यान देने की नसीहत दे डाली। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश के तंज पर पलटवार भी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'लोकभवन में सपा सरकार के बनाए 'आधुनिक' ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट 'ऐतिहासिक' फ़िल्म देख रही है।' उन्होंने आगे लिखा कि वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है। अखिलेश ने सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मुफ्त की बजाय टिकट लेकर फिल्म देखनी चाहिए क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुकसान नहीं होता।
लोकभवन में सपा सरकार के बनाए 'आधुनिक' ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट 'ऐतिहासिक' फ़िल्म देख रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 2, 2022
वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता। pic.twitter.com/X91Ltscf2g
अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है। सपा ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'सपा सरकार ने इतने भव्य और अत्याधुनिक लोकभवन का निर्माण कराया, जिसमें ऑडिटोरियम, उपकरण मौजूद हैं। आज सीएम पूरी कैबिनेट के साथ पिक्चर देख पा रहे हैं, ये समाजवादियों की सोच और संकल्प की देन है। उम्मीद है लोकभवन में बैठ कर फिल्म का आनंद लेने के साथ सरकार लोक कल्याण पर भी ध्यान देगी।'
केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार
अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट में कहा, 'श्री अखिलेश यादव जी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है, आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं।'
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों और विधायकों की मौजूदगी में लखनऊ के लोकभवन में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म देखी है। इस दौरान फिल्म एक्टर अक्षय कुमार और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर मौजूद रही। यह फिल्म तीन जून को जनता के लिए रिलीज की जाएगी। सीएम योगी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अपने परिवार के साथ यह फिल्म देख चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS