सपा नेता ने किया योगी सरकार के आदेश का पालन, चौराहे पर लगाए बीजेपी नेता समेत कई रेपिस्ट के पोस्टर

सपा नेता ने किया योगी सरकार के आदेश का पालन, चौराहे पर लगाए बीजेपी नेता समेत कई रेपिस्ट के पोस्टर
X
उत्तर प्रदेश में सपा नेता ने बीजेपी से ताल्लुक रखने वाले कई रेपिस्ट का पोस्टर शहर के चौराहे पर चिपका दिया। यह देख पुलिस ने सभी पोस्टर उखाड़ फेंक दिए। साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सपा नेता सोमवार को योगी सरकार के काम में हाथ बटाते हुए नजर आए हैं। हालांकि इसके लिए उन पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ता ने चौराहे पर बलात्कारियों के पोस्टर लगाए थे।

इस पोस्टर में बीजेपी से ताल्लुक रखने वाले रेपिस्टों की तस्वीर को दिखाया गया है। इसमें से कुछ रेपिस्ट जेल की सलाखों के पीछे हैं तो कुछ पर केस चल रहा है। चौराहे पर लगे इस पोस्टर को देख पुलिस ने सभी को उखाड़ फेंक दिया।

साथ ही सपा युवजन सभा के कार्यकर्ता पर बैनर पोस्टर लगाने के खिलाफ लोगों पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगे कार्रवाई की जा रही है।

पोस्टर लगाने को लेकर सपा कार्यकर्ता का बयान

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आजमगढ़ में कई चौराहों पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ता ने रेपिस्टों के पोस्टर लगा दिए। इस पोस्टर में जेल में बंद बलात्कारी बाबा राम रहीम सिंह इंसा और बीजेपी नेता कुलदीप सेंगर समेत कई लोगों की तस्वीर है।

जिसे पुलिस ने अब उखाड़ फेंक दिया। इस पर सपा युवजन सभा के कार्यकर्ता लालजीत यादव क्रांतिकारी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि हर बलात्कारी का चौराहे पर पोस्टर लगाया जाएगा। ताकि उनका नाम सार्वजनिक हो सकें।

इसलिए हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन करते हुए बलात्कारियों के पोस्टर लगा रहे हैं।


Tags

Next Story