सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- यूपी में 300 यूनिट बिजली फ्री होगी, फायदा उठाने के लिए यह शर्त करनी होगी पूरी

उत्तर प्रदेश (UP) में राजनीतिक दलों की ओर से विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) जीतने के लिए हर तरह का दावा किया जा रहा है। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने एक और दावा किया है। इसके तहत सपा की सरकार बनने के बाद यूपी में 300 यूनिट बिजली फ्री (Free Power) होगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसका ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की ओर से प्रदेश भर में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान कल से ही शुरू होगा। इस अभियान के तहत उन लोगों का नाम पंजीकरण करेंगे, जिन्हें कि 300 यूनिट फ्री की सुविधा हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि अभी जिस बिजली बिल पर नाम लिखकर आता है, उस नाम का पंजीकरण कराएं। वहीं अगर भविष्य में कोई बिजली कनेक्शन लेना है तो आधार कार्ड पर लिखे गए नाम को ही पंजीकृत कराएं।
उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता कल से ही यह विशेष अभियान चलाएंगे। एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में बिजली बेहद महंगी है। यूपी सरकार पिछले 3-4 महीने से लोगों को बिजली बिल नहीं भेज रही है। इसका कारण यह है कि बिजली के बिलों की राशि ज्यादा है। सरकार को पता है कि अगर यह बिल भेजे जाते हैं, तो जनता इन्हें जोर का झटका देगी। बीजेपी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट फ्री होने का फैसला जनता के लिए बेहद अच्छा होगा। इस योजना का लाभ ज्यादा लोग उठाते रहें, इसके लिए सपा की सरकार बनने के बाद भी यह अभियान लगातार चलता रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS