अखिलेश ने कहा- बीजेपी को समाजवाद की समझ नहीं, सिद्धार्थनाथ बोले- वे तो खुद M+Y में फंसे

अखिलेश ने कहा- बीजेपी को समाजवाद की समझ नहीं, सिद्धार्थनाथ बोले- वे तो खुद M+Y में फंसे
X
लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को अभी तक समाजवाद की समझ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जनता से जुड़े मुद्दों पर बहस से बचने के लिए हमेशा बचती रही है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लोकतंत्र (Democracy) को नुकसान पहुंचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हम आज केवल लोकतंत्र को बचाने की ही नहीं, बल्कि समाजवाद (Socialism) और धर्मनिरपेक्षता (Secularism) को भी बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी अभी तक ऐसी ही राजनीति करती रही तो देश को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को अभी तक समाजवाद की समझ नहीं है। बीजेपी को समाजवाद को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार हम केवल राज्य को बचाने की लड़ाई नहीं लड़ रहे बल्कि लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को बचाने की भी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी इन पर हमला कर रही है। संस्थानों को तबाह कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में नफरत बांटने की राजनीति कर रही है। हमारा प्रयास यही है कि हम न केवल लोकतंत्र की रक्षा करते रहेंगे बल्कि समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को भी खंडित नहीं होने देंगे।

बीजेपी विधायक ने किया पलटवार

लखनऊ से बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'अखिलेश जी समाजवाद पढ़कर आएं। वे समाजवाद की व्याख्या करना चाहतें हैं, लेकिन उनके यहां परिवारवाद चलता है। वे सेक्युलरिज्म की बात करते हैं, लेकिन वे खुद एम+वाय (M+Y) में फंसकर रह गए हैं, वे सेक्युलरिज्म की भाषा क्या बताएंगे?'


Tags

Next Story