सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, बोले- बातों की खेती करने वाले अब किसान सम्मेलन करेंगे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, बोले- बातों की खेती करने वाले अब किसान सम्मेलन करेंगे
X
SP Chief Akhilesh Yada का कहना है कि बीजेपी को चुनाव नजदीक आने के बाद ही किसानों की याद आई है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से 16 अगस्त से प्रस्तावित किसान सम्मेलनों को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yada) ने तंज कसा है। सपा प्रमुख (SP Chief) का कहना है कि बीजेपी को चुनाव नजदीक आने के कारण ही किसानों की याद आई है। किसान बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाला है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'सुना है बातों की खेती करने वाली भाजपा यूपी में 'किसान सम्मेलन' करेगी। अन्नदाता का मतदाता बनने का समय जब निकट आया, तब जाकर भाजपा को किसानों की याद आयी। किसान भाजपाइयों के बहकावे-फुसलावे में नहीं आने वाले। 2022 में किसान एकजुट होकर भाजपा के ख़िलाफ़ मतदान करेंगे।'

बता दें कि केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब नौ माह से राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत पिछले कई दिनों से लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि अगर यूपी के किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ का भी घेराव किया जाएगा।

सत्ता पक्ष का आरोप है कि किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति की जा रही है। भोले भाले किसानों को गुमराह किया जा रहा है। ऐसे में बीजेपी ने 16 अगस्त से किसान सम्मेलनों के आयोजनों का फैसला लिया है। इसकी जिम्मेदारी भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह को सौंपी गई है। किसान सम्मेलनों में किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कृषि सुधारों को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही कृषि कानूनों से मिलने वाले फायदों को लेकर भी जागरूक किया जाएगा।

Tags

Next Story