गोरखनाथ मंदिर कांड पर अखिलेश यादव फिर क्या बोल गए? ट्विटर यूजर्स का गुस्सा दोबारा भड़का, पूछे यह सवाल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पर एक सप्ताह पहले आज के दिन रविवार को सिपाहियों पर हमला (Attack On Police) होने के मामले में सत्ता (Power) और विपक्ष (Opposition) पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। विशेषकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का आरोप है कि सिपाहियों पर हमला करने वाला आरोपी मानसिक रोगी (Mental Patient) है तो इस पहलु की जांच होनी चाहिए। वहीं बीजेपी (BJP) यह कहते हुए अखिलेश पर पलटवार करते रही है कि सपा हमेशा से आतंकवादी सोच के साथ है।
सत्ता और विपक्ष के बीच चल रही लड़ाई की इसी कड़ी में आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर से एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में एक कार्टून है, जिसमें तीन पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं। कार्टून के नीचे लिखा है, 'जनता की नजर में ठीक नहीं गोरखपुर पुलिस का काम, जानें-बाकी जिलों का क्या हाल' हालांकि अभी तक सत्ता पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 10, 2022
समाजवादी नामक ट्विटर यूजर्स ने लिखा, 'बस सोशल मीडिया पर लिखते रहे, जब तक सड़कों पर उतरेंगे नहीं, तब तक जनता आप पर पूरे तरीके से विश्वास नहीं करेगी।' पूनम ठाकुर नामक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'अखिलेश यादव जी जबसे गोरखपुर की पुलिस ने आपके मनोरोगी का इलाज किया है , तबसे आपकी और समाजवादियों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परेशान मत हो, गोरखपुर की यही पुलिस समाजवादी गुंडों और मनोरोगियों का इलाज करेगी।'
वहीं एक अन्य यूजर हीरा ने लिखा, 'जनता ने कुछ दिन पहले ही सर्टिफिकेट दिया है, आपको तुष्टिकरण करने की आदत पड़ी है, जो जाने का नाम नहीं ले रही, सरकार में थे तो आतंकवादी के केस वापस लेते हो, विपक्ष में हो तो आतंकवादी को मनोरोगी बताकर बचाने का काम कर रहे हो, मनोरोगी तो आप हैं, जो पुलिस पर सवाल उठाते हो आतंकी को मनोरोगी बताकर।' इसके अलावा अन्य यूजर्स भी अखिलेश पर ऐसे ही कमेंट करके निशाना साध रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो अखिलेश यादव के समर्थन में कमेंट भी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS