UP Mission 2022 : यूपी में नौकरियों के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने फिर साधा योगी सरकार पर निशाना, बोले- उनसे जनता अब हाथ जोड़ लेगी

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। सपा प्रमुख का कहना है कि जनता सब कुछ जान चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका प्रमाण दे देगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में प्रदर्शन करते युवाओं की फोटो शेयर करते हुए लिखा, जिनके राज में नौकरी के लिए युवाओं को हाथ जोड़ना पड़े, उनसे जनता अब हाथ जोड़ लेगी।' बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान दावा किया था कि राज्य के साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। यह सब प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हुई, जिसमें किसी भी युवा को रिश्वत नहीं देनी पड़ी।
जिनके राज में नौकरी के लिए युवाओं को हाथ जोड़ना पड़े, उनसे जनता अब हाथ जोड़ लेगी। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/DIftq706KC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2021
सीएम योगी के इस बयान के बाद से अखिलेश यादव उन पर नौकरियों को लेकर झूठा बयान देने के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने इससे पहले अपने ट्वीट में लिखा था, 'प्राइमरी में भर्ती की मांग कर रहे छात्रों को जिस तरह भाजपा सरकार की पुलिस ने सड़क पर घसीटा व गिरफ़्तार किया है, वो बेहद निंदनीय है। अगर ईमानदार जांच हो जाए तो यूपी की भाजपा सरकार के 4 लाख नौकरियों का दावा झूठा साबित होगा पर युवाओं पर 4 लाख लाठियां बरसाने का तथ्य, सच्चा निकलेगा।' उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें पुलिसकर्मी कुछ युवाओं पर लाठियां बरसाते नजर आ रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS