यूपी गन्ना मंत्री के 'मोटे चूहों' वाले बयान पर भड़के अखिलेश, बोले- बीजेपी कर रही गरीबों का अपमान

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। यूपी के गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह (Chaudhary Laxmi Narayan Singh) के एक बयान पर अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी गरीब नागरिकों का अपमान कर रही है। जनता अंहकारी सत्ता के नीचे से कालीन खींच लेती है। इतिहास इसका गवाह है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी सोमवार को बरेली पहुंचे थे, जहां उन्होंने मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान में गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीबों के कल्याण की योजनाओं को विस्तार से बताया तो वहीं नूपुर शर्मा के बयान को लेकर उपद्रवियों पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, 'हमारा अन्न खाकर मोटा हुआ चूहा हमारा ही कालीन काटता है। मोटा चूहा पत्थरबाज, गोलीबाज भी हो सकता है।' उन्होंने आरोप लगाया था कि ऐसे लोग देश के विकास में भी सहयोग नहीं करते।
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
उनके इस बयान से अखिलेश यादव भड़क गए। आज उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अपने देश के नागरिकों की अपमानजनक उपमा करना संकीर्ण सोच का प्रतीक है। जहां लोगों के पास खाने को अन्न नहीं है, वहीं सत्ताधारी खुद कालीन का ऐश्वर्य-भोग करने की बात कह रहे हैं। ये विभेद जनतांत्रिक-भ्रष्टाचार है।' उन्होंने आगे लिखा, 'इतिहास गवाह है कि जनता अंहकारी सत्ता के नीचे से कालीन खींच लेती है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS