सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने जेल से छूटते ही 300 गाड़ियों पर निकाला जुलूस, 200 लोगों पर केस दर्ज, कई हिरासत में लिए गए...देखिये वायरल वीडियो

समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने इटावा जेल से छूटते ही ऐसे अपराध को अंजाम दे दिया, जो कि न जाने कितने लोगों की जिंदगियों पर भारी पड़ सकता है। इटावा पुलिस ने धर्मेंद्र यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस अभी तक 30 लोगों को हिरासत में ले चुकी है, जबकि बाकियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। पुलिस ने काफिले में शामिल गाड़ियों को भी जब्त करना शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक औरैया के सपा से जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव ने इटावा जेल से छूटने के बाद 300 गाड़ियों के साथ जुलूस निकाला। उनके समर्थक पहले ही जेल के बाहर पहुंच गए थे। धर्मेंद्र यादव औरैया जिले से जिला बदर है। ऐसे में वह औरैया के भीतर तो प्रवेश नहीं कर पाया, लेकिन इटावा जेल से लेकर औरैया अनंतराम टोल प्लाजा तक निकाले जुलूस में शामिल रहा।
इटावा में सपा नेता जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव ने जमानत पर छूटने पर जुलूस निकाला,हाइवे पर हड़कंप मचाया , @Uppolice कब कार्रवाई करें!! pic.twitter.com/OuuMCEnN7o
— TirangaTick 🇮🇳❤️🙏🏻 (@Bjp4Nitin) June 6, 2021
सोशल मीडिया पर जब इस जुलूस का वीडियो अपलोड हुआ तो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो देखकर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में किसी भी तरह के जुलूस या इतनी ज्यादा संख्या में एक साथ लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोरोना महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करनी शुरू कर दी।
मामले में इटावा एसएसपी बृजेश कुमार का कहना है कि धर्मेंद्र यादव की रिहाई कल हो गई थी, जबकि वायरल वीडियो आज सुबह का है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS