सपा के एक और नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित, पीजीआई में कराया शिफ्ट

सपा के एक और नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित, पीजीआई में कराया शिफ्ट
X
समाजवादी पार्टी के नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें संजय गांधी पीजीआई में शिफ्ट कराया गया है। हालांकि राम गोविंद सपा के पहले नेता नहीं हैं, जो कोरोना संक्रमिक पाए गए हैं। इससे पहले एक और नेता संक्रमित मिले।

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना का रुख बदलता जा रहा है। शुरुआत में पुलिस, कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर आदि के बीच काफी तेज से वायरस का संक्रमण हो रहा था, लेकिन अब कोरोना ने अपना रास्ता बदल लिया। यहां से गुजर कर अब सियासी गलियारों में पहुंचना शुरू कर दिया।

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित पा्ए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अचानक तबीयत खराब होने के चलते उन्हें पहले लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

सपा के एक और नेता हो चुके संक्रमित

रिपोर्ट आने के बाद अब उन्हें संजय गांधी पीजीआई में शिफ्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राम गोविंद से ट्रैवल हिस्ट्री की पूछताछ की जा रही है। इसके बाद संपर्क आए सभी लोगों को क्वारैंटाइन किया जाएगा।

Also Read-भारत-चीन विवाद: जयपुर में दुकानों के बाहर लगा BoycottChina पोस्टर, व्यापारियों ने कहा अब नो चाइनीज प्रोडक्ट

इससे पहले सपा के नेता बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 11 जून को उनकी तबीयत खराब हुई थी। इस बीच अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। इसके बाद उनका कोरोना का सैंपल लिया गया।

जहां रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। अभी उनका इलाज चल रहा है। उधर, प्रदेश में ऊर्जा विभाग का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद 48 घंटे के लिए ऑफिस को बंद कर दिया गया है।

Tags

Next Story