Video Viral: सपा नेता महेंद्र चौहान को पुलिस की मौजूदगी में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया

Video Viral: सपा नेता महेंद्र चौहान को पुलिस की मौजूदगी में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया
X
Video Viral: यूपी के मऊ जिले से एक बड़ी ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां सत्ताधारी लोगों ने सपा नेता महेंद्र चौहान को पुलिस की उपस्थिति में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। वहीं मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

video Viral: यूपी के मऊ जिले से सामने आई एक वीडियो ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। जिसमें सपा नेता महेंद्र चौहान को पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ही गुंडों द्वारा दौड़ा- दौड़ाकर पीटा जा रहा है। सपा नेता से मीरपीट किए जाने का आरोप सत्ता संपोषित गुंडों पर लग रहा है। इस वीडियो को सपा की ओर से भी ट्विटर पर शेयर करके मारपीट करने के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई गई है।



जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन मऊ जिले में (समाजवादी पार्टी) सपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान और करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं के बीच मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच मऊ कलेक्ट्रेट में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को अपशब्द बोलने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह व भाजपा नेता सुजीत सिंह व उग्र विश्व हिंदू महासंघ के अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर सपा नेता महेंद्र चौहान के साथ जमकर मारपीट की।

मधुबन नगर पंचायत सभासद कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के करीबी राहुल दीक्षित द्वारा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को अपशब्द बोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। जो इस विवाद और मारपीट की वजह बताया जा रहा है। जिसको लेकर सोमवार को करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष समेत भाजपा नेताओं और सपा पार्टी के प्रदेश सचिव मेहन्द्र चौहान के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसको लेकर मऊ कलेक्ट्रेट प्रांगण में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने के क्रम में सपा पूर्व जिलाध्यक्ष साधु यादव भी जख्मी हुए हैं।

सपा ने दोषियों के खिलाफ लगाई कार्रवाई करने की गुहार

समाजवादी पार्टी (सपा) के ट्विटर अकाउंट से इस मारपीट के पूरे मामले को सोशल मीडिया पर वायरल करके यूपी सरकार के खिलाफ निशाना साधा गया है। सपा ने लिखा कि मऊ में पुलिस की मौजूदगी में सत्ता के गुंडों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सपा नेता महेंद्र चौहान से मारपीट प्रदेश में चल रहे जंगलराज की देन है। जो घोर निंदनीय है! वहीं सपा की ओर से वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की प्रशासन से गुहार लगाई गई है।

Tags

Next Story