बिना मास्क लगाये गश्त पर मिला चौकी इंचार्ज, जिले के कप्तान ने देखते ही कर दिया लाइनहाजिर

कोरोना संक्रमण से देश में हाहाकार मचा हुआ है। इसबीच डॉक्टर से लेकर एक्सपर्ट बार बार (Mask) मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं। इतना ही नहीं मास्क न लगाने पर सरकार ने चालान काटने से लेकर सजा के आदेश जारी कर दिये हैं। ऐसे में जब एक चौकी इंचार्ज खुद ही बिना मास्क लगाये लॉकडाउन का पालन कराता नजर आया तो दौरे पर निकले एसपी ने देखते (Up Police Sub Inspector) सब इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह शाम को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लाॅकडाउन का निरीक्षण कर रही थी। वह लोगों को जागरूक करने के लिए पैदल गश्त पर निकली थीं। इसी बीच उन्हें शहर की जीआईसी चौकी के प्रभारी प्रेम चंद यादव बिना मास्क लगाये दिखाई पड़ गये। यह देखते ही पुलिस अधीक्षक नाराज हो गई। उन्होंने यूपी पुलिस के दरोगा चौकी प्रभारी प्रेमचंद यादव पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।
चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से कहा कि हमें समाज को यह एहसास दिलाना है कि महामारी से लड़ने के लिए पुलिस जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पुलिस को अनुशासन का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में यदि हम ही प्रोटोकाल नहीं मानें और कानून तोड़ेंगे तो समाज के समक्ष पुलिस की छवि को लेकर गलत संदेश जाएगा। इस महामारी से बचने के लिए लोगों के साथ ही हमें भी एहतियात बरतनी है। लोगों को इस से बचने का संदेश भी देना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS