अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को पीटा, वीडियो देखें

अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को पीटा, वीडियो देखें
X
सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार का सवाल उन्हें चुभ गया, जिसके बाद अखिलेश ने ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसे पत्रकारों पर सपा कार्यकर्ताओं की ओर से हुए हमले की वजह बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में पत्रकारों पर हमला कर दिया। इसमें कई पत्रकारों को चोटें लगीं, वहीं उनके मोबाइल और कैमरा को भी नुकसान पहुंचा। हैरत की बात यह रही कि सीएम के सुरक्षाकर्मी भी हमलावरों में शामिल बताए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश यादव विधायक मोहम्मद फहीम के परिजनों से मुलाकात के बाद मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार का सवाल उन्हें चुभ गया। अखिलेश ने पत्रकार के सवाल पर कहा कि कभी बीजेपी से भी सवाल पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे?

सपा प्रमुख ने जिस तल्खी से यह बात कही, उसका असर प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद दिखाई दिया। आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए पत्रकारों पर हमला कर दिया कि वे पक्षपात करते हैं। सुरक्षाकर्मियों ने भी हमलावरों का साथ दिया। हमले के दौरान मची भगदड़ में कई पत्रकारों के मोबाइल और कैमरा भी टूट गए। वहीं कुछ पत्रकार को चोटें लगने की भी खबर है।

Tags

Next Story